स्टैफर्ड स्कूल छात्रों के रचनात्मक ,भावात्मक एवं कलात्मक विकास के लिए सदैव तत्पर रहता है I इसी संदर्भ मे स्टैफर्ड स्कूल के कक्षा २ के छात्रों ने कहानी वाचन के माध्यम से अपनी भाषा कौशल का प्रदर्शन किया , भाषा हमारे जीवन का अति महत्पूर्ण अंग है I हर व्यक्ति को अपने विचार और भावो की अभिव्यक्ति करने के लिए एक माध्यम की आवशयकता होती है और भाषा इसके लिए सबसे सार्थक माध्यम होता है I परन्तु अपने विचारो को सही से अभिव्यक्त करने के लिए कुछ कौशल होते है,जिनके सही इस्तिमाल से व्यक्ति अपने विचारो या भावो को सही अर्थ मे सही रूप से किसी के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है I कहानियाँ सुनाने से छात्रों को नई शब्दावली ,वाक्याशों और भाषा संरचना को जानने का मौका मिला, जिससे बोलने और लिखने की उनकी संवाद क्षमताएँ बढ़ी , जब छात्रों को कहानियाँ सुनाने का मौका दिया गया ,तब उनके भाषा कौशल का परिचय मिला I छात्रों ने इस गतिविधि मे बड़े उत्साह के साथ अपनी भागीदरी निभाई , सभी संवादों की भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुति दी Iकहानी वाचन की प्रकिया के माध्यम से नन्हें स्टैफर्डियन्स ने दादी नानी की कहानियों को स्मरण करा दिया ।