ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से हर विषम परिस्तिथि में भी वातावरण को विद्यार्थियों के लिए सम बनाते हुए स्टेफोर्ड स्कूल विषयवार नियमित कक्षाओं में शैक्षिक गतिविधि का आयोजन कराता रहा है | इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास , अभिव्यक्तिकरण कल्पनाशीलता आदि शक्तियों का विकास होता है | कक्षा आठ बी की श्लोक पाठन एवम अनुवाद की गतिविधि के माध्यम से बच्चों में देव भाषा संस्कृत के प्रति रूचि उत्पन्न कराना एवम बच्चों में नैतिक मूल्यों को रोपित कराना ताकि यंत्रीकरण के इस युग में बच्चे समाज के प्रति अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी को समझ सकें | गतिविधि में बच्चो ने श्लोक पढ़कर उनका अर्थ हिन्दी में बताया। भारत के प्रमुख संस्थानो के ध्येय वाक्य जो कि संस्कृत मे बच्चो ने उनकी जानकारी दी। प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला से सम्बन्धित जानकारी भी बच्चो ने संस्कृत में दी।