स्टैफर्ड स्कूल में ऑनलाइन कक्षा के दौरान कक्षा 7 के विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत की मौखिक गतिविधि संपन्न की गयी | इस गतिविधि के अंतर्गत अध्यापिका द्वारा बच्चो को संस्कृत श्लोक का अवबोधन कराया गया| जिसमे पाठ- “व्यर्थम्” के श्लोक का अर्थ एक निश्चित समय में समझाना था | इस प्रकार की गतिविधि का आयोजन विद्यार्थियों की विषय के प्रति अपनी अवबोधन क्षमता , ग्राह्यता तथा अभिव्यक्ति क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है| जिससे उनमें मौखिक अभिव्यक्ति की क्षमता का गुण उजागर हो सके |
हमारे सभी विद्यार्थियों ने अपने पूर्व ज्ञान को वर्तमान विषय से जोड़ते हुए अध्यापिका द्वारा दिए गए विषय को बहुत रोचक ढंग से प्रस्तुत किया | इस गतिविधि द्वारा सभी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने का सुअवसर मिला | विद्यार्थियों की प्रस्तुति अद्वितीय रही |