छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं उनके व्यक्तित्व के निर्माण के लिए यह आवश्यक है कि उनके भीतर छिपी प्रतिभा को अभिव्यक्ति का समुचित अवसर प्राप्त हो इसी उद्देश्य को साकार करने के क्रम में स्टेफोर्ड स्कूल में कक्षा -५ ब के छात्रों द्वारा ‘संस्कृत’ विषय में ‘मौखिक वाचन‘गतिविधि आयोजित की गई |
इस गतिविधि केअंतर्गतअध्यापिका द्वारा छात्रों को उनकी संस्कृत पाठ्य पुस्तक के साहित्य खंड से पाठ-१३ ‘महात्मा गांधी – पर संस्कृत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर सम्भाषण दिया गया ,जिसमे उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर संस्कृत भाषा में अपने विचार व्यक्त करने थे | छात्रों ने अत्यंत कुशलता के साथ परिमार्जित धाराप्रवाह भाषा में अत्यंत आश्चर्यजनक रूप से देववाणी संस्कृत में गतिविधि में भागीदारी की जो उत्साह व् आनंद का विषय है |
नन्हे -नन्हें विद्यार्थियों द्वारा अध्यापिका द्वारा दिए गए विषय को बहुत रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया | इस प्रकार की विषय संवर्धन गतिविधियाँ छात्रों में आत्मविश्वास के साथ उनकी विषय के प्रति रूचि को देखा जा सकता है ,जो अत्यंत सराहनीय है|