स्टैफर्ड विद्यालय में ऑनलाइन कहानी वाचन प्रतियोगिता में कक्षा १ के नन्हें मुन्ने बच्चों में भाग लिया। नन्हें मुन्ने बच्चों ने ज्ञानवर्धक, रोचक और नैतिक मूल्यों पर अपनी कहानियाँ सुनाई। कहानी प्रतियोगिता का आयोजन रखने का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में कल्पनात्मक शक्ति और भाषा शैली , संवाद शैली और हाव – भाव का विकास करवाना था। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की कहानियाँ सुनाई जैसे किसी ने शेर और चूहा, बन्दर और चिड़िया , कबूतर और आखेटक, हाथी और शेर की दोस्ती की कहानी सुनाई तो कक्षा १ के सैयम अग्रवाल ने कोविड-१९ पर स्वयं कहानी की रचना करके अपने शब्दों में कहानी सुनाई, जिस कोविड १९ से वर्तमान समय में सारा देश ही नहीं ,अपितु पूरा संसार इस महामारी का सामना कर रहा है। कक्षा १के छात्रों के विश्वास, मनोबल व् स्मरण शक्ति की जितनी तारीफ़ की जाए कम है। बच्चों ने उमंग व् उत्साह के साथ अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन उमंग व्
उत्साह के साथ किया। उन्होंने कहानी सुनाकर नैतिक मूल्यों को समझा और दैनिक जीवन में सभी बातो को लागू करने का प्रयत्न करना का अभ्यास करना सीखा |