कल्पना रचनात्मकता की कुंजी है और बच्चों को कल्पना के मजबूत कौशल में विकसित करने के लिए विभिन्न तरीकों से प्रशिक्षित किया जाता है | इसी कल्पना को सकारात्मक रूप देने के लिए कक्षा १ से ४ तक के विद्यार्थिओं ने ‘कहानी पाठन‘ प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सफलतापूर्वक निभायी| कहानी पाठन का आयोजन दिनांक १७.०९.१९ व् १८.०९.१९ को स्टेफर्ड विद्यालय के प्रांगण में किया गया| कक्षा १ व् २ के छात्रों ने नैतिक मूल्यों को उजागर करते हुए अपनी कहानी सुनायी वही कक्षा ३ व् ४ के छात्रों ने ज्ञान वर्धक कहानिया सुनाकर अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाया| विद्यार्थिओं ने सामाजिक और नैतिक कौशल की मूल्यता को अपनी कहानी के धागे में पिरोकर सुनाया | कहानी पाठन का मूल्यांकन कहानी के चयन, आत्मविश्वास, उच्चारण, धारा प्रवाह के अनुसार किया गया|कहानी पाठन का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास व उनकी कौशलता को ऊंचे आयाम पर पहुंचना था जहां वे अपने विचारों को को स्वछन्द रूप से प्रस्तुत कर सके और अपनी कल्पनाशक्ति , शब्दावली और धारा प्रवाह का भरपूर कौशल प्रस्तुत कर सके|
Click here to view the photographs