कक्षा १ ब के बच्चों ने अपनी सुरीली आवाजों में कविता पाठ सुनाया। सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार की कविता सुनायी जैसे गुब्बारे वाला, मीठे बोल,बिल्ली और दिल्ली, चोरी छोड़ दी और बादल आया मुख्य कविता रही । सभी बच्चों ने उत्साह व् उमंग के साथ कविता पाठ में भाग लिया।