कविता सरस भावों की अभिव्यक्ति है जिससे हृदय किसी रस या मनोवेग की अनुभूति करने में सक्षम होता है ,इसी सन्दर्भ में कक्षा ७ के छात्रों द्वारा ‘एक तिनका ‘ कविता का पाठ व भाव व्यंजना’ प्रस्तुत की गई | इस प्रकार की गतिविधि का आयोजन विद्यार्थियों की काव्य में रूचि को जागृत करना मौखिक भाषायी कौशल का विकास करना है |
हर्ष का विषय है कि छात्रों ने अत्यंत कुशलता व आत्मविश्वास के साथ रोचक ढंग से कविता का प्रस्तुतिकरण किया जो सराहनीय है |